अजामिल-पुत्र भक्त नारायण की कथा - भगवान के नाम की महीमा | Ajamil's son Narayan story | 31st July 2025
Tue Aug 05 2025
Pravachans of BapuAniruddha Bapu Pravachan
(Thursday 31st July 2025)
अजामिल-पुत्र भक्त नारायण की कथा -भगवान के नाम की महीमा | Ajamil's son Narayan story | 31st July 2025
सर्वसामान्य भक्तों के लिए प्रेरणादायी प्रतीत होनेवाले श्रेष्ठभक्तों की कथाओं की शृंखला में सद्गुरु अनिरुद्ध बापूजी ने, गुरुवार दि. ३१ जुलाई २०२५ को किये पितृवचन में, ''अजामिल-पुत्र भक्त नारायण' की कथा सुनाई। इस कथा के अनुषंग से सद्गुरु बापूजी ने भगवान के नाम की महिमा जताई कि कैसे भगवान से नफ़रत करनेवाले पिता के घर में जन्म होकर भी, उचित समय आनेपर इस नारायण ने एक अधिकारी व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त होने पर, भक्तिमार्ग पर कदम रखकर केवल नामसुमिरण से भक्ति में महारथ हासिल की।