भक्त सजन कसाई और भगवान श्रीजगन्नाथ की कथा | 10 April 2025 | Hindi
Tue May 27 2025
Pravachans of BapuAniruddha Bapu Pravachan
(Thursday. 10th April 2025)
भक्त सजन कसाई और भगवान श्रीजगन्नाथ की कथा | 10 April 2025 | Hindi
सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापू ने १० अप्रैल २०२५ को किये प्रवचन में, श्रेष्ठ संत सजन कसाई और भगवान श्रीजगन्नाथ की भावस्पर्शी कथा सुनाई। इस कथा में बापू ने बताया कि जब संत सजन कसाई ने भक्तिमार्ग पर कदम रखा, तब से लेकर संत पद प्राप्त करने तक, उन्होंने अपने जीवन भर यह जाप किया — “प्रभु मैं जैसो-तैसो तेरो।”
इस जप के माध्यम से उन्होंने प्रभु के प्रति पूर्ण समर्पण और निस्सीम प्रेम प्रकट किया। सद्गुरु बापू ने इस प्रवचन के अंत में सभी श्रद्धावानों से भी यह जाप करवाया।